Logo
यही सच है : Emotional Story

यही सच है : Emotional Story

Gaahim

 


आज सुबह घर से ऑफिस पंहुचा तो देखा मेरी जेब में एक पर्ची थी| जिसे मेने जेब से निकला और पढ़ा तो उसमे लिखा पापा जब आप शाम को घर आओ तो, दादा जी की दवाइयाँ लेते आना, और मेरे लिए चोकलेट भी ले आना, और जल्दी घर आ जाना, क्यूंकि आप लेट आते है, तब तक में सो जाती हुई, और आप से मिल नहीं पाती, अपना ख्याल रखना पापा आई लव यू, ये मेरी बेटी श्रुति ने लिखी थी जिस्से घर की चीजे याद से ले जाऊ, इतनी ही देर में चाय मेरी टेबल पर आ गयी और में चाय की चुस्कियो के साथ अपने काम की शुरुआत करने लगा, वेसे में एक सीमेंट कंपनी में अकाउंटटेंट का काम करता हु, काम करते करते शाम हो गयी और मेने टाइम देखा तो 6 बज चुके थे, ऑफिस का काम खत्म कर में जल्दी मार्किट के लिए रवाना हुआ क्यूंकि बाबूजी के लिए दवाई और श्रुति के लिए चोकलेट लेकर जानी थी, में पहले मेडिकल स्टोर पंहुचा और वहां से दवाई ली, और थोडा ही आगे दुकान से श्रुति के लिए चोकलेट भी ले ली|

 में आज बहुत खुश था क्यूंकि में श्रुति के सोने से पहले घर पहुचने वाला था| घर की तरफ में पैदल जा रहा था की तभी मुझे मेरे एक दोस्त ने रोक लिया| अरे गोविन्द आज ऑफिस से जल्दी, मेने उसे जल्दबाज़ी में जवाब दिया हाँ भाई आज छुट्टी जल्दी हो गई और घर का सामान लेकर आना था तो वही लेकर जल्दी घर जा रहा हु, उसे मैंने अलविदा कहा और घर की तरफ जाने के लिए सड़क पार करने लगा तभी तेज़ी से आती हुई एक ऑटो ने मुझे टक्कर मार दी..........कुछ देर बाद मेरी आँखे खुली तो में एक सड़क किनारे बेठा हुआ था और सड़क पर काफी खून बह चूका था, पर मैंने फिर भी अपनी घडी में टाइम देखा तो रात के 10 बज चुके थे, में वहां से जल्दी उठा और घर के लिए निकल भागा |

घर के पास पहुँचते ही मैंने देखा, की घर के बहार लोगो की भीड़ लगी है, लोग आपस में बाते कर रहे है, में सोच में पढ़ गया की इतनी रात को घर के बहार ये भीड़ केसी, घर के दरवाजे पर पंहुचा तो देखा मेरे दूर-दूर के रिश्तेदार भी घर आये हुए है, जिसमे से कुछ की आँखों में आंसू थे, थोडा अन्दर और बढ़ा तो अन्दर से रोने की आवाज़े  आना शुरू हो गयी, में सभी से पूछ रहा हु क्या हुआ पर कोई भी मुझे कुछ नहीं बता रहा,  तभी में देखता हु,  घर में एक मर्त शरीर जमीन पर रखा हुआ है| जहाँ मेरी बेटी सीने से लग कर रो रही है, में उसके पास तेज़ी से जाता हु तो उसे देखकर मेरे होश उड़ जाते है| जो मर्त शरीर जमीन पर है , वो कोई और नहीं मेरा खुद का शरीर है  इसलिए ही कहा जाता है की आप कब पैदा होंगे और कब मरेंगे ये  किसी  को नहीं पता| इसलिए जीवन में हमेशा खुश रहिये और अपनी परिवार को प्यार करिये|

Tags

 


To Top