नमस्ते दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है एस्ट्रोटॉक कंपनी के बारे मैं, यह कंपनी पुनीत गुप्ता ने साल 2017 में शुरू की थी| पुनीत बताते है की पहले वह एक ऐप डवलपमेंट कंपनी चलते थे| जिसमे वह लोगो की जरुरत के हिसाब से ऐप्स तैयार करते थे उन्होंने 2 साल यह काम किया और लोगो का भी अच्छा रिस्पोंस मिला| फिर अचानक उनके साथ ऐसा हुआ जिसने उनकी ज़िदगी ही बदल दी |
पुनीत गुप्ता ( Puneet Gupta ) बताते है की अपने शुरूआती दिनों मैं उन्होंने एक एस्ट्रोलॉजर से बात की जिन्होंने बताया की यह कंपनी अच्छा कर रही है पर आने वाले दो सालो के भीतर ये बंद हो जाएगी, पुनीत को उस समय उनकी बातो पर यकीं नहीं हुआ| और वह उन्हें इग्नोर कर के वहां चले गए| और फिर 2 साल के भीतर ही कंपनी को बंद करना पड़ा
पुनीत ने आगे बताया की जब मेरी कंपनी बंद हुई तब मुझे यकीन हुआ, और मैंने फ़ोन पर उन एस्ट्रोलॉजर से फिर से बात की और मैंने उन्हें बताया की आप की बात सच साबित हुई है| अब मुझे आगे क्या करना चाहिए ये मैंने उनसे पूछा, तब मुझे ये आईडिया आया की मेरी ही तरह काफी लोगो को इसकी जरुरत है| और ये ऐप लोगो की काफी मदद कर सकता है|
पुनीत कहते है 2020 तक हमारा काम अच्छा खासा जम गया था| और लोगो को काफी मदद मिल रही थी| फिर 2020 में कोरोना आ गया जिससे हमारे काफी यूजर कम हुए जैसे कोरोना बढ़ता गया फिर से लोग हमारे यूजर बनने शुरू हो गए, 2 महीनो मैं ही हमारे यूजर की संख्या बढ़ गयी और हमें टीम बढ़ानी पड़ी फिलाल एस्ट्रोटॉक मैं 1600 से जयादा एस्ट्रोलॉजर जुड़े हुए है अभी ऐप पर 55 हजार लोग आते है जिसमे से 5000 हजार पेड है और भारत के साथ साथ विदेश के लोग भी अपनी समस्या को लेकर हमारे ऐप पर आते है|